Bharat mein sabse jyada popular games

Bharat mein sabse jyada popular games

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम की लिस्ट में सबसे नंबर वन पर हमारे कुछ गेम्स है जिनकी लिस्ट आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएगी

बात करे सर्वाइवल गेम्स की तो भारत में सरवाइवल गेम का क्रेज दिनों दिन काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा हैं यानी कि जियो कंपनी आने के बाद में भारत में सभी लोगों के पास इंटरनेट सुविधाए होने के बाद मे और  4G मोबाइल फोन आने के बाद में काफी ज्यादा लोग गेम खेलना पसंद कर रहे हैं

1. भारत में सबसे ज्यादा पबजी मोबाइल गेम खेला जाता है
पब जी मोबाइल को भारत में आए हुए अभी 3 से 4 साल ही हुए हैं लेकिन उसके बाद भारत में दिनोंदिन पब जी मोबाइल प्लेयर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती रही है और पब जी मोबाइल गेम आज भारत का सबसे ज्यादा गेम खेले जाने वाला एक ऑनलाइन गेम है ।
भारत में पबजी मोबाइल के 50 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं



2. भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में से दूसरे नंबर पर आता है फ्री फायर गेम
फ्री फायर को भी आए हुए अभी भारत में 3 से 4 साल हुए हैं लेकिन दिनों दिन फ्री फायर प्लेयर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं ।
भारत में फ्री फायर के प्लेयर्स 40 मिलियन से भी ज्यादा है



3. भारत में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम कॉल ऑफ ड्यूटी

कॉल ऑफ ड्यूटी 2019 में प्ले स्टोर पर लांच किया गया था कॉल ऑफ ड्यूटी प्लेयर्स की भी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है
वर्तमान समय में भारत के कॉल ऑफ ड्यूटी प्लेयर्स लगभग 30 मिलियन से भी ज्यादा है

दोस्तों आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी मुझे यहां पर कमेंट में लिख करके जरूर बताए



Post a Comment

0 Comments