Pancreas by Divyanshu Verma

 अग्नाशय (Pancreas)



अग्नाशय अन्तःस्रावी तथा बहिःस्रावी दोनों प्रकार की ग्रंथि है। अग्नाशय के लैंगरहेंस की द्वीपिका के B (बीटा) कोशिका से इन्सुलिन • हार्मोन का स्राव होता है।


 इन्सुलिन हार्मोन ग्लूकोज से ग्लाइकोजन बनने की क्रिया को नियंत्रित करता है।


 इन्सुलिन की कमी से मधुमेह (डायबीटिज) रोग हो जाता है।


* लैगरहैंस की c. (एल्फा) कोशिका से ग्लूकागॉन हार्मोन स्रावित होता है। जो ग्लाइकोजन के ग्लूकोज में बदलने को नियंत्रित करता है।

Post a Comment

0 Comments