घग्घर नदी

 

Download Link







उद्गम इस नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश, हिमालय पर्वत, शिवालिक या कालका पहाड़ी से होता है। हिमाचल में बहने के पश्चात् पंजाब व हरियाणा में बहती हुई राजस्थान में हनुमानगढ़ के टिब्बी तहसील के तलवाड़ा गाँव में प्रवेश करती है और भटनेर में विलुप्त हो जाती है। जब इस नदी में वर्षा अधिक होती है तो इसका जल अनूपगढ़ तहसील के विंजौर नामक स्थान से होता हुआ पाकिस्तान के बहावलपुर के फोर्ट अब्बास तक पहुंच जाता है। वर्तमान में फोर्ट अब्बास बहावलनगर जिले में आता है।

Post a Comment

0 Comments