रोगों के प्रकार (Types of Diseases)

 रोगों के प्रकार (Types of Diseases):



 रोगों को दो श्रेणियों में बाँटा गया है। वे रोग जो आनुवंशिक कारणों से उत्पन्न होते हैं उन्हें जन्मजात रोग तथा जन्म के पश्चात् ग्रहण किये जाने वाले जैसे पोलियो, मलेरिया आदि अर्जित रोग कहलाते हैं। वे अर्जित रोग जो किसी भी माध्यम (जैसे- मनुष्य, जन्तु या वातावरण) से संक्रमित व्यक्ति या रोगी से स्वस्थ व्यक्ति तक स्थानांतरित होते हैं, संक्रामक रोग कहलाते हैं, जबकि ग्रसित व्यक्ति तक ही सीमित रहने वाले रोग असंक्रामक रोग कहलाते हैं।


• संक्रामक रोग (Infections Diseases): संक्रामक रोगों का कारण हानिकारक सूक्ष्मजीव जैसे वायरस, जीवाणु, प्रोटोजोआ आदि हैं, जो वायु, जल, मिट्टी, भोजन, रोग वाहक कीटों तथा संक्रमित के सम्पर्क द्वारा प्रसारित होते हैं।

Post a Comment

0 Comments