source of light प्रकाश के स्रोतः

 प्रकाश के स्रोतः प्रकाश के स्रोत दो प्रकार के होते हैं



1. प्राकृतिक


2. कृत्रिम


प्राकृतिक स्रोत- वे स्रोत हैं जो कि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध हैं। जैसे, सूर्य, चन्द्रमा, तारे, बिजली के कड़कने से प्राप्त प्रकाश ।


कृत्रिम स्रोत- वे स्रोत हैं जो कि मानव द्वारा निर्मित हैं,


जैसे- ट्यूबलाईट, बल्ब, मोमबत्ती आदि से प्राप्त प्रकाश।


• सूर्य : सूर्य प्रकाश का असीमित स्रोत है। दिन के समय सूर्य का प्रकाश वस्तुओं को देखने में हमारी सहायता करता है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 16 सैकण्ड का समय लगता है।


• रात्रि में या अँधेरे में मोमबत्ती जलाने पर या कमरे में बिजली का बल्ब जलाने या टॉर्च जलाने पर हमें वस्तुएँ

Post a Comment

0 Comments